युवा रोमानियन ने पूरी तरह से लेगो टुकड़ो से बनी पहली गाड़ी/कार बनाई

रोमानिया के 20 वर्ष के रॉल ऑयडा ने ऐसी वस्तु बनाई है जिसके बारे में बच्चे सिर्फ सपना देख सकते हैं। विश्व की पहली आदमकद लेगो गाड़ी (first life-size LEGO car). 500,000 लेगो टुकड़ो से इंजिन सहित पूरी गाड़ी बनाई गई है जो वास्तव में दौड़ती है। यह गाड़ी अधिकतम 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति हासिल कर सकती है लेकिन — यह गाड़ी ईधन के रुप में हवा का प्रयोग करती है!

इस युवा कुशाग्रबुद्धि स्वयं सीखने वाले प्रतिभाशाली रोमानियाई ने ऑस्ट्रेलियन उद्यमी स्टीव सामार्टिनो के साथ ऑनलाइन मिल कर इस परियोजना के लिए ट्वीटर पर धन जुटाया और ज़रुरत से दुगना निवेशको को कुछ दिनों मे पा लिया। गाड़ी रोमानिया में बना कर ऑसट्रेलिया लाई गई, जहाँ दोनों असंभावित भागीदार इसे चला कर परीक्षण करने के लिए पहली बार मिलें।

गाड़ी का इंजन पूरी तरह लेगो से बनाया गया है। इसमें “चार कक्षीय इंजन और कुल 256 पिस्टन है।” परियोजना की वेबसाईट के अनुसार इसकी अधिकतम गति 20 से 30 किलोमीटर होने से यह अधिक आकर्षक नहीं है। बनाने वालों ने लिखा “हम लेगो में विस्फोट की आशंका से डर गए थे, इसलिए हमने गाड़ी धीरे धीरे चलाई।” स्टीव और ऑयडा कहते हैं कि यह परियोजना अंतर्जाल के कारण संभव हो सकी। दोनों ऑनलाइन मिलें जब स्टीव ने ऑयडा के स्काइप अनुरोध को मान लिया। “मैं उसको व्यापार के बारे में पढ़ाता हूँ और वह मुझे भौतिकी के बारे में थोड़ा पढ़ा रहा है।,” स्टीव ने प्रेस को बताया।

बातचीत शुरू करें

लेखक, कृपया सत्रारंभ »

निर्देश

  • कृपया दूसरों का सम्मान करें. द्वेषपूर्ण, अश्लील व व्यक्तिगत आघात करने वाली टिप्पणियाँ स्वीकार्य नहीं हैं।.